दुर्ग/सुकमा में माओवादियों का क्रूर हमला, एएसपी आकाश राव की शहादत पर अरुण वोरा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दुर्ग/छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा किए गए प्रेशर IED विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपंजे शहीद हो गए, जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा गांव के समीप उस समय हुआ, जब ASP गिरिपंजे माओवादी बंद से पहले क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा ने शहीद ASP आकाश राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “इस हृदयविदारक खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। आकाश राव की शहादत को शत-शत नमन करता हूं। वे मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।” वोरा ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने IED धमाके में घायल दो अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।”घायल जवानों की सेवा और सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है। सरकार को चाहिए कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा और संबल प्रदान करे,” उन्होंने कहा।वोरा ने यह भी कहा कि बस्तर जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाना अब अत्यंत आवश्यक है।इस हमले के बाद प्रदेश भर में सभी वर्गों से शहीद को श्रद्धांजलि व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *