दुर्ग/शिविर में 28 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया

दुर्ग/कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवाया था तथा ऐसे दिव्यांगजन जिसका प्रमाण पत्र बना हुआ है किन्तु उक्त प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है, के लिये उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये जिला कार्यालय समाज कार्यालय विभाग दुर्ग एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग के समन्वय से 10 जून 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) विकासखण्ड दुर्ग में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण/चिन्हाकंन / मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार आयोजित शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से कुल 28 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया तथा उपस्थित दिव्यांगजनों का परीक्षण जिला चिकित्सालय दुर्ग के चिकित्सक अस्थिबाधित विशेषज्ञ डॉ. आरके नायक, नेत्र बाधित विशेषज्ञ डॉ. बीएन वाहने तथा श्रवण बाधित विशेषज्ञ डॉ. रेणु तिवारी द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में सुश्री प्रिया साहू, जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) के सरपंच संतोष सारथी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य किशोरी देशमुख एवं श्रीमती संगीता माखन साहू तथा उपसंचालक समाज कल्याण के शिविर प्रभारी जंतराम ठाकुर व अन्य पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *