भिलाई/सुखपाल धर्मकांटा के सामने बेतरतीब वाहन और अंधेरे के कारण हो रहे हैं हादसे – राजू गुप्ता

भिलाई/शिव सेना के राजू गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भिलाई नन्दिनी रोड़ पर तेल्हा नाला पुलिया के पास दोनो ओर टेलर ट्रके खड़ी कर रहे हैं छावनी चौंक कुसुम पेट्रोल पंप के सामने सड़क मे बड़ी गाड़ियों का जमावड़ा सुखपाल धर्म कांटा के सामने सड़क पर गलत ढंग से वाहन खड़ी कर रहे हैं यहाँ पर काफी भीड़भाड़ होने के कारण राहगीरों को आवागमन करने में बहुत ही दिक्कत परेशानियाँ हो रही है यहाँ पर खतरा हमेशा बना रहता है टर्निग में ही बड़ी ट्रके गाड़ीयां खड़ी रहने से पेट्रोल पंप से निकलते ही सामने सड़क पर वाहनों का जमावड़ा से नन्दिनी रोड़ से गुजरने वाली टू व्हीलर फोर व्हीलर चालक हड़बड़ाकर डिवाइडर में घुस रहें हैं सप्ताह भर पूर्व ही रात के समय सुखपाल धर्म कांटा सामने बने डिवाइडर में कार घुस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को भी चोट लग गयी थी नन्दिनी रोड़ में वाहनों से ठोकर लगने से कई जगह डिवाइडर टूटकर क्षतिग्रस्त होकर मलवा सड़क के बीचों बीच पड़ा हुआ है यहाँ पर अंधेरा होने के कारण आये दिन एक्सीडेंट भी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *