भिलाई/500 से अधिक रक्त मित्रों का हुआ सम्मान 150 रक्तवीरों ने किया अपना रक्तदान, विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं का सम्मान समारोह संपन्न

भिलाई/विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर 500 से अधिक रक्तविरो का हुआ सम्मान। सुरज साहू ने आगे बताया रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं का सम्मान समारोह कर्मा भवन जीई रोड सुपेला भिलाई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित साहू प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी,छत्तीसगढ़, डॉ संजय अग्रवाल डायरेक्टर हाइटेक हॉस्पिटल, डॉ संतोष राय कामर्स गुरु, नवीन सर कॉमर्स क्लास, श्रीमती तुलसी साहू प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, एमके साहू समाजसेवी, डा. मानसी गुलाटी, खिलावन सिंह साहू कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, खेदराम साहू अध्यक्ष साहू मित्र सभा, गिरवर बंटी साहू सभापति नगर पालिक निगम भिलाई, रमेश साहू सलाहकार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ लखन साहू महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, प्रेम किशन साहू फाउंडर रेड ड्रॉप क्लब्स, भाजपा युवा नेता भोला साहू, भिलाई टाइम्स के संपादक यशवंत साहू, रामकुमार साहू सहसचिव जिला साहू संघ, भिलाई नगर, डॉ मोहित साहू संरक्षक जिला साहू संघ दुर्ग, श्रीमती अंतरा गोवर्धन, क्या है अखिलेश तिवारी थे। सर्वप्रथम भारत माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से विभिन्न शहरों से आए हुए लगभग 500 रक्तदाताओं एवं संस्थाओं का सम्मान रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब समिति के द्वारा किया गया। इस शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपना रक्तदान किया। साथ ही साथ रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रमाण पत्र एवं सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट भी प्रदान किया गया। आए हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदान महादान है यह अति महत्वपूर्ण कार्य है और यह एक मनुष्य के द्वारा ही किया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले प्रशंसा के पात्र हैं। और ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थाओं का सम्मान करने वाले संस्था को भी साधुवाद। कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद में हुए विमान दुर्घटना में ब्रह्मलीन हुए आत्माओं के शांति हेतु भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक सूरज साहू, अमित द्विवेदी, हरजिंदर सिंह, दीपक साहू, हीरा शंकर साहू, रवि सिंह राजपूत, सोमेश राव, दीपेंद्र कामड़े, हरीश साहू, महेश साहू,अजीत साहू किशन साहू, गजेंद्र साहू, तेजेंद्र साहू, सोनू देवांगन,नेहा साहू पायल, मीनाक्षी, सीरत हेमा साहू,धनेश्वरी साहू, पार्षद नोमिन साहू सहित नागरिक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जीवनदान सेवा संस्था से योगेश मानिकपुरी, मनीष, फानेंद्र जैन द्वारा 130 वीं रक्तदान हेतु, रक्त वीर राज अढातिया 125 वीं बार हेतु, नवदृष्टि फाउंडेशन, डोनेट थोड़ा सा अभिजीत पारख, श्री साईनाथ जन सेवा समिति जी.माधवराव, प्रजा सेवा समिति जेडी खान, नरोत्तम वर्मा बालाजी ब्लड बैंक, रक्तदान महादान मरोदा से विक्रम रमन प्रवीण गुलशन, युवा शक्ति संगठन बोरसी से प्रशांत साहू खिलेंद्र वेद प्रकाश, पत्रकार किशन हिरवानी पप्पू साहू पाटन, छात्र युवा मंच, क्षेत्रीय युवा प्रकोष्ठ, ओएचटीएच फाउंडेशन श्री शिवजी अर्पण सेवा समिति,ब्लड डोनर फाउंडेशन भानु प्रतापपुर, मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति, डीवी रक्तदान महादान दल्ली राजहरा, प्रमा फाउंडेशन प्रेम देवांगन सहित अन्य संस्थाओं का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *