
भिलाई/भिलाई नगर निगम अंतर्गत सुपेला मुख्य मार्ग में एक जगह दो नाली देख भड़के पूर्व भाजपा पार्षद जय प्रकाश यादव ने बताया कि यह वह नाली जिसमें सुपेला चौक पर गत वर्ष एक युवक की मृत्यु भी हो गई थी, इसके बाद जय प्रकाश यादव ने एक और मुद्दे को लेकर स्थानीय शहर सरकार को जमकर कोसा जिसमें बताया कि कोहका कुरूद में गुणवत्ता हीन सड़क बन रही है, जिसमें डामरीकरण सड़क की सिलकोट होना बाकी है, उससे पहले उखाड़ना शुरू हो गई जिसपर जय प्रकाश यादव ने सड़क की गुणवत्ता का जायजा लेकर आयुक्त भिलाई निगम को फोन लगाया फोन रिसीव नहीं होने पर SDM दुर्ग को अवगत किया जन मानस द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में शहर सरकार से परेशानी बताने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आश्वस्त करते हुए, जय प्रकाश यादव तत्काल आयुक्त भिलाई निगम को ज्ञापन देने पहुंचे और बताया यह विष्णु देव साय की सुशासन की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनता की विकास की गारंटी की सरकार है, हमारे लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के संसदीय क्षेत्र में इस तरह भ्रष्टाचार होने नहीं दिया जाएगा।सात दिनों के भीतर व्यस्वस्था दुरुस्त नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।