
भिलाई/भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न ऐतिहासिक “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में तथा भारतीय सेना की वीरता और विजयगाथा को चिरस्थायी बनाने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के कर-कमलों द्वारा शहीदों के नाम पर पौधा रोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया!ऑफिसर्स एसोसिएशन बीएसपी सह आयोजक आर्टकॅम के द्वारा सेक्टर-5 चौक (जहां नगर निगम द्वारा पौधों से *”I LOVE BHILAI” लिखा गया है) स्थित बग़ीचे में वृक्षारोपण कर ऑपरेशन सिंदूर उद्यान” का नाम दिया गया जिसमें विजय बघेल सांसद धर्मपत्नी रजनी बघेल, ललित चंद्राकर विधायक, अलका वाघमर महापौर, पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष भिलाई स्वीटी कौशिक अध्यक्ष महिला मोर्चा , दीक्षित जी कुलपति,आयोजक ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, सहसंयोजक ऑर्टकाम संचालक निशु पाण्डेय ने पौधे रोपणकर हर आंगन एक पेड़ का संदेश दिया साथ ही पेड़ पौधों को बचाने का भी संकल्प लिया गया! भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य में पहला दुर्ग जिले में शिंदूर उद्यान का नामकरण हुआ है हमारे दुर्ग जिले के लिए गौरव की बात है हजारों किलोमीटर दूर अपने घर परिवार को छोड़ कर माइनस तीस डिग्री में दुख तकलीफ़ में रहकर हमारे देश की सुरक्षा में हमारे वीर सैनिक तैनात रहते हैं ऐसे वीर सपूतों के नाम पेड़ पौधे लगाए गए हैं सपने आप सभी ने देखें है इस देश के मान सम्मान के लिए और उन सपनों को साकार करने वाले वीरांगनाओं के समान में हम मार्निंग वॉक करते हुए विचार निशु पाण्डेय ने रखें और एक नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर ऐसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं जिन्होंने इस देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है देश के प्रत्येक नागरिक के भावनाओं का सम्मान करते हुए देश को विश्व शिखर पर पहुंचाया का काम किया ऐसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहरे से एक सौ चालीस करोड़ देश वासियों का आक्रोश दिखाई दे रहा था और जब क्रोध और विश्वास के साथ उन्होंने देश ही नहीं पूरे विश्व को बता दिया था इस कुर हत्या का बदला चुन चुन कर आंतकवादियो को मारेंगे और उनके एक एक कहें शब्दों को पालन करते हुए देश के वीर सपूतों ने वीरांगनाओं ने ये कर दिखाया पाकिस्तान के आंतकवादियो के अड्डे पर अचुक वार कर के जिस की कल्पना हम क्या विश्व के कोई देश नहीं कर सकता सेना के विशेषज्ञ नहीं कर पा रहे थे ऐसे सेना के कार्य को करते हुए पाकिस्तान के आंतकवादियो के अड्डे को ध्वस्त कर दिए और आतंकवादीयो को मार गिराया उस का नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर इस लिए उस अभियान में सेना में कार्यरत बेटीयों ने वो कर दिखाया जिन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुना था हमारे माता बहने हम नारी शक्ति करण में आगे है हमारी बहनें इस कुरता का बदला खुद लेगी जिस तरह आंतकवादियो ने सिंदूर मिटाया था उस के लिए ऑफरेशन सिंदूर नाम दिया है उसका बदला लेंगी हमारी बेटीयों लेंगी सिंदूर का प्रतीक मानती है ये निर्णय अगर किसी ने लिया है तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है उस की याद में भिलाईवासियों ने मिकर किया इस अवसर पर करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ राजेश श्रीवास्तव गुरुनानक सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य,मदन सेन संजय तिवारी, अजय काचलवार, श्री राम,शिव शंकर यादव, सुभाष पंडित हरीष भारती भास्कर तिवारी परस जंघेल राजेश केसरवानी विकास शर्मा, आशुतोष दीक्षित नरेश सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।